आरोपी एसडीओ की गिरफ्तारी के लिए महाधरना 13 जनवरी को

अनिता मौत प्रकरण में डीआईजी से भाई ने लगाई गुहार, मिला आश्वासन

हजारीबाग। अनिता देवी की जलने से मौत के प्रकरण में मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने बहन अनिता देवी के पति आरोपी एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी की गुहार लगाई। राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि अशोक कुमार की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन डीआईजी स्तर से मिला है। इधर एसडीओ हजारीबाग को आवेदन देते हुए उन्होंने अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए 13 जनवरी को नए समाहरणालय के समक्ष महाधरना देने संबंधी आवेदन सौंपा है। बकौल राजू कुमार गुप्ता मैं हजारीबाग शिवपुरी कृष्णा नगर निवासी मेरी बहन अनिता कुमारी को 26.12.2024 को पूर्व एसडीओ हजारीबाग अशोक कुमार एवं उनके परिजन के द्वारा षड्यंत्र के तहत साजिश रच कर मेरी बहन को जिंदा घर में ही जला दिया गया। 26 दिसंबर से लेकर अब तक 14 दिन हो गए, लेकिन प्रत्येक दिन प्रशासन से दो दिन तीन दिन का आश्वासन मिलता है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होती है। मैंन प्रशासन को उन सबों को जिस जगह पर हैं, उसे जगह का लोकेशन भी बताया, लेकिन मेरी बातों को प्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। प्रशासन के अधिकारी मेरा फोन लेना बंद कर दिए हैं।

मैं अपील करता हूं कि सभी मीडिया प्रेस बंधु, सभी समाजसेवी, सभी राजनीतिक दल, सभी महिला मंडल, सभी छात्र संगठन एवं सभी जनता जनार्दन मेरे भाई-बहन से अपील है कि दिनांक 13 /01/ 2025 को सुबह 9:00 से नया समाहरणालय गेट के बाहर एकदिवसीय धरना के लिए आमंत्रित करता हूं।

बहन अनिता हमारी ही बहन नहीं आप सभी की बहन बेटी थी। उचित न्याय के लिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो आप सभी के सहयोग की अपेक्षा करता हूं।
राजू कुमार गुप्ता ने अपना मोबाइल नंबर 7277335931 भी सार्वजनिक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *