गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम कर्जन ग्राउंड में आज सुबह 9.05 बजे

हजारीबाग। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम कर्जन ग्राउंड में होगा। वहां झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रकार के आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति होगी। वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थानों व कलाकारों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रदर्शनी की जाएगी। झांकियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग को प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन प्रातः 9ः05 बजे

मुख्य झण्डोत्तोलन 26 जनवरी की प्रातः 9.05 बजे होगा। गणतंत्र दिवस -2025 के अवसर पर प्रातः 07ः00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा, जो हजारीबाग स्टेडियम में आकर समाप्त होगा।

फैंसी क्रिकेट मैच का होगा आयोजन:


गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन तथा प्रेस एकादश के बीच फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।

सख्त निर्देश: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगी सभी वधशालाएं एवं मद्यशालाएं

उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन जिले के सभी वधशालाओं को बंद कराने के निमित नगर आयुक्त को एवं शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के सफल संचालन एवं सभी व्यवस्थाओं के चाक चौबंद प्रबन्धन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
मौके पर उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह में आमलोगों, नगरवासियों व युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *