जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे के संभागीय समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल
जमशेदपुर/ हजारीबाग। जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सदस्यों की संभागीय समिति की बैठक में सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। इस बैठक में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के रेलवे विकास से जुड़े कई मांगों को रेलवे के पदाधिकारियों के समक्ष रखा। जिसमें रांची-कोडरमा वाया हजारीबाग टाउन रेलवे लाइन का दोहरीकरण, रांची से दिल्ली की ओर चलनी वाली ट्रेनों को बरकाकाना/हजारीबाग टाउन/बरही/कोडरमा के रास्ते चलाए जाने, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक गतिविधियों को और सुविधाजनक बनाने के लिए हुंडुर रेलवे स्टेशन पर साइडिंग की व्यवस्था कराने, रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को बरकाकाना/हजारीबाग टाउन/बरही/कोडरमा के रास्ते चलाने की व्यवस्था कराने, रेलवे के सभी अंडर पास को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में साकारात्मक कार्य करने, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोला रोड रेलवे स्टेशन पर एक्स्प्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था कराने, रामगढ़ कैंट, माइल, बरकी पोना, गोला रोड, हारुबेरा, बरलंगा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बेहतर लाइटिंग और पार्किंग की व्यवस्था कराने, गोला रोड और बरलंगा स्टेशनो पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने, सोनडिबरा हॉल्ट को टिकट काउन्टर, पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट, प्रतीक्षा हॉल, पहुंच पथ जैसे रेलवे की आधारभूत सुविधाओं से लैस किए जाने, रेलवे की साइडिंग पर कोयला चोरी और मिक्सिंग जैसे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सहित अन्य मांग की। इसे रेलवे अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान में लिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा नेता रघुवर दास से की शिष्टाचार मुलाकात
रेलवे की बैठक में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और झारखंड की मौजूदा राजनीति पर चर्चा-परिचर्चा की।
