चौपारण सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार, थाना में दिया आवेदन,आज से रहेंगे हड़ताल पर

Suraj Sinha

चौपारण : प्रखण्ड के सामुदायिक अस्पताल,चौपारण में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर चौपारण थाना को आवेदन देकर आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा की गई है। इस सम्बंध में चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार एकलब्य, डॉ पंकज कुमार मेहता,स्वास्थ्य कर्मी पुष्पा कुमारी, धनंजय सिंह सहित अन्य द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीते शुक्रवार शाम समय 6.40 अपराह्न में दो व्यक्ति पवन कुमार (मरीज) उम्र 26 वर्ष थाना मयूरहंड जिला चतरा को इलाज करवाने हेतु सीएचसी चौपारण अस्पताल में लेकर आए थे। उन दो व्यक्तियों का नाम सुफल कुमार सिंह पिता अजय कुमार सिंह, ग्राम अलकडीहा, विशाल कुमार सिंह पिता गौतम सिंह, ग्राम अलकडीहा, थाना मयूरहंड जिला-चतरा है। आपराधिक प्रवृति के दोनों व्यक्तियों ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कॉलर एवं साड़ी पकड़‌कर अभद्र गाली-गलौज करने लगे एवं जान से मारने की धमकी एवं अस्पतास को क्षति करने लगे। फिर रात्रि करीब 11.30 बजे दोनों ब्यक्ति अन्य 5-10 लोगों के साथ आए और रात्री में काम कर रहे डॉक्टर एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों गाली दी एवं जान मारने की धमकी देने लगे। इस घटना से पूरे अस्पताल के चिकित्सक एवं सभी महिला कर्मियों के बीच भय का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। यदि आरोपियों की कानूनी कारवाई और गिरफ्तारी नहीं होती है तो बाध्य होकर 3 नवम्बर से अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *