सांसद मनीष की नेक पहल : नए साल में जरूरतमंद परिवार को देंगे नई सौगात

हजारीबाग लोस क्षेत्र की 101 बेटियों का करेंगे कन्यादान

पिछले वर्ष 25 जोड़ों की करा चुके हैं शादी, साथ में उपलब्ध कराए थे रोजगार के साजो-सामान

हजारीबाग। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने एक अनूठी पहल की घोषणा की और आने वाले साल 2025 के जनवरी महीने में हजारीबाग के इतिहास में दूसरी बार वे सामूहिक विवाह कराने की नेक पहल करेंगे। इस बार भाजपा के बैनर तले आयोजन होगा जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 101 जरूरतमंद जोड़ें का सामूहिक विवाह भव्य और ऐतिहासिक तरीके से कराकर उनका गृहस्थ बसाने के साथ उनके रोज़गार सृजन की भी चिंता की जाएगी। इस महत्ती आयोजन को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने हजारीबाग स्थित सांसद सेवा कार्यालय सभागार में संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक आयोजित की। इसमें इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर क्षेत्र के जरूरतमंद जोड़े के चयन से लेकर उनके विवाह तक के कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा- परिचर्चा की गई। इस अहम बैठक में विशेष रूप से हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व मंत्री सह बरही विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी, भाजयुमो हजारीबाग जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, रामगढ़ भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव सहित अन्य सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

पहली बार साल 2023 में 25 जोड़े का करा चुके हैं सामूहिक विवाह

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पहली बार साल 2023 में 25 जरूरतमंद जोड़ें का सामूहिक विवाह करा चुके हैं। उन्होंने बड़े ही भव्य तरीके से शाही शादी की तर्ज पर इनका शादी कराकर घर बसाने के तमाम जरूरी सामग्रियों के साथ उनके रोज़गार के लिए टोटो या फिर फिक्स डिपोजिट की भी व्यवस्था कराई थी। उनके इस मानवीय और संवेदनशील सामाजिक पहल की खूब सराहना हुई थी।

सौभाग्य होगा हमारा कि हम बनेंगे ऐसे परोपकार के कार्यों का सूत्रधार: मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इस बड़े आयोजन की तैयारी को लेकर कहा कि जब पहली बार हजारीबाग में 25 जोड़े का सामूहिक विवाह कराए थे, तभी हमने यह ठान लिया था कि साल दर साल इस शुभ आयोजन के हम भागीदार बनेंगे। अपने इसी संकल्प के साथ समाज के जरूरतमंद बहन-बेटियों के सम्मान के साथ उनकी विदाई करके उनके माता-पिता और परिवारजनों के आर्थिक बोझ को कम करने का एक प्रयास किया जा रहा है। इसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के सहयोग से सफलीभूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौभाग्य होगा हमारा कि हम बनेंगे ऐसे परोपकार के कार्यों का सूत्रधार। सांसद ने आयोजन को लेकर यह भी बताया कि आयोजन की तिथि, समय और स्थान की घोषणा जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

जनता के हर सुख- दुःख में मनीष जायसवाल रहे हैं भागीदार

बतौर जनप्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार बनकर खड़े रहना उनकी आदतों में शुमार है। कोरोना काल में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली थी जब पूरे कोरोना काल के दौरान वे क्रियाशील होकर सड़क, अस्पताल और जरूरतमंदों के लिए लगातार मशक्कत और सेवा कार्य करते दिखे थे। शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य सहित अन्य धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में क्षेत्र की जनता भी बीच सहजता से उपलब्ध रहकर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *