हजारीबाग। नगर निगम की संयुक्त टीम ने नगर निगम के होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों से मिल कर होल्डिंग टैक्स भुगतान करने का आदेश दिया।

निगम प्रशासन ने बताया कि बड़े बकायेदारों मे बड़कागांव रोड स्थित डीपीएस स्कूल बकाया 15 लाख, अर्जुन सिंह 6,50 लाख, वैवाहिक भवन ड्रीम वाटिका 2,26 हजार, हुडहुडू रोड स्थित केटीएम शोरूम 1,50 लाख, रांची पटना रोड स्थित संजीवनी होस्पिटल 5,50 लाख का बकाया है।
निगम की राजस्व शाखा ने मार्च तक होल्डिंग टैक्स मद से 4 करोड़ की टैक्स क्लेक्सन का लक्ष्य रखा है।

इसके लिए निगम की राजस्व टीम निगम के सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने का अनुरोध किया है।
साथ ही सभी नगर निगम के विभिन्न वार्डो मे स्थित वैसे भवन जिसके गृह स्वामी जिसने अपने भवन का अब तक सही सही मापी के साथ भवन का टैक्स निर्धारण करवाते हुएहोल्डिंग नंबर लेना सुनिश्चित करने की अपील की है।
