कांग्रेस और आजसू के बीच रही कांटे की टक्कर, 338 मतों से मिली जीत
विष्णुगढ़। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 मतगणना के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो की मांडू विधानसभा से जीत हुई। बता दें कि शनिवार को प्रातः 8 बजे से ही हजारीबाग स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हुई थी। मांडू विधानसभा का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहा, त्रिकोणीय मुकाबले के बीच इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल मतगणना के 22 राउंड में से 17 राउंड तक एकतरफा बढ़त लेते हुए एक नंबर पर बने रहे। वहीं, मतगणना जब विष्णुगढ़ प्रखंड की ओर बढ़ी तब 18वें राउंड में आजसू के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने 2999 मतों की बढ़त बना ली, 19वें राउंड में तिवारी महतो ने 158 मतों की बढ़त ली, 20वें राउंड में 1406 मतों की बढ़त मिली, 21वें राउंड में 822 मतों की बढ़त मिली एवं आखिरी राउंड में तिवारी महतो ने कुल 89945 मत प्राप्त कर महज 338 मतों की बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की। जेपी पटेल के लिए इस चुनाव में जेएलकेएम और आजाद समाज पार्टी ने मुख्य रूप से मुश्किलें खड़ी कीं और उनको मिले वोट इनकी हार का मुख्य कारण बनी। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल कुल 89607 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। जय प्रकाश भाई पटेल को इन वोटों से हुए नुकसान का फायदा एनडीए को बखूबी मिला इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता। विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे जेएलकेएम प्रत्याशी बिहारी कुमार ने कुल 70696 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर बने रहे। आजाद समाज पार्टी से मो. नजीर अंसारी 10110 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे एवं निर्दलीय प्रत्याशी महेश तिग्गा को पांचवें स्थान पर रह कर कुल 4738 मत प्राप्त हुआ। आखिरकार मांडू विधानसभा की जीत का सेहरा तिवारी महतो के सिर पर सजा और एक लंबे संघर्ष का सुनहरा फल उन्हें प्राप्त हुआ। जीत की घोषणा के साथ ही विष्णुगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पटाखे फोड़े गए एवं मिठाइयां बांट कर जीत का जश्न मनाया गया।