भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग ने की कार्रवाई
विष्णुगढ़/हजारीबाग। विष्णुगढ़ का पंचायत सेवक 11000 रुपए घूस लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग की ओर से की गई है।
आवेदिका चमेली देवी, पति- जानकी रविदास, ग्राम-करगालो, पो०-अचलजामो, थाना-विष्णुगढ़, जिला-हजारीबाग की ओर से इस आशय का आवेदन दिया गया था कि, “इन्हें अबुआ आवास योजना से आवास पास हुआ है। उस आवास योजना में इन्हें दो किस्तों में 80,000 /- रुपए मिल चुका है। इनके द्वारा आवास निर्माण का काम चालू कर दिया गया है। तीसरे किस्त के लिए जब वह पंचायत सेवक दीपक दास से मिलीं, तो उनके द्वारा बोला गया कि इसके लिए आपको 11,000 /- रुपए देना होगा। जबतक 11 हजार रुपए नहीं दीजिएगा, तबतक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा। चमेली देवी घूस देना नहीं चाहती थीं। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, भ्रष्चार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था।
उस आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में 11,000 /- रुपए रिश्वत मांगने की बात सत्य पायी गई। परिवादिनी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रषटाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं.-01/2025, दिनांक-16.01.2025 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह की उपस्थिति में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग की ट्रैप टीम की ओर से 17 जनवरी को प्राथमिकी अभियुक्त दीपक दास, पिता-श्रीराम दास, सा०-नरैना, थाना-चलकुशा, जिला-हजारीबाग, सम्प्रति पंचायत सचिव, करगालो एवं अचलजामों पंचायत, अंचल-विष्णुगढ़, जिला-हजारीबाग को वादिनी से 11,000 /- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।