प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर बना रहे लघु फिल्म
हजारीबाग। कोविड, साइबर फ्राॅड आदि पर लोकप्रिय सफल लघु फिल्म बना चुके और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड हासिल कर चुके हजारीबाग स्थित दारू के प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और कथाकार पंकज हिन्दुस्तानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह साइबर क्राइम पर सबसे बड़ी फिल्म डिजिटल अरेस्ट लेकर यू-ट्यूब चैनल पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में चल रहे सबसे घातक साइबर क्राइम डिजिटल अरेस्ट पर दारू प्रखंड में उनके निर्देशन में लघु फिल्म बन रही है।
इस फिल्म के मुख्य किरदार पंकज हिंदुस्तानी और मानिक चक्रवर्ती हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में डिजिटल अरेस्ट को लेकर सावधानियां बरतने की बात कही थी। उसी से प्रेरित होकर पंकज हिंदुस्तानी ने यह लघु फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। सनद रहे कि पहले जब उन्होंने साइबर क्राइम पर फिल्म बनाई थी, तो साइबर क्रिमिनल ने इन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने और साइबर फ्राॅड से बचाने के लिए उन्होंने एक नहीं दो-दो किस्तों में फिल्म बनाई थी और साइबर क्रिमिनल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। डिजिटल अरेस्ट की घोषणा के साथ ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं।