मांडू विधानसभा क्षेत्र में 64.97% मतदान, कई केंद्रों में देर शाम तक जारी था मतदान
उपायुक्त ने बाजार समिति का भ्रमण कर ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया
हजारीबाग। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण का मतदान आज 20 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया। मतदान के समापन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 64.97% मतदान हुए है। कई बूथों पर मतदाता कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है,अभी अद्यतन मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट आना शेष हैं।
पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट को ECI (भारत निर्वाचन आयोग) के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय या विधि व्यवस्था से संबंधित घटना नहीं घटी है। सभी मतदान कर्मी देर शाम तक बाजार समिति, हजारीबाग के स्ट्रॉन्ग रूम में पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित जमा कर देंगे।
बाजार समिति में बने के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचीं उपायुक्त
20 नवंबर को 24 मांडू विधानसभा में मतदान समापन की ओर है। समापन के उपरांत सभी मतदान कर्मी पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करेंगे। इस प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बाजार समिति, हजारीबाग का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया में सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।