चक्रधरपुर : छोटानागरा थाना क्षेत्र के जोजोगुटू गांव निवासी शंकर सोरेन के 13 वर्षीय बेटे गणेश सोरेन, जो 14 सितंबर 2024 से लापता थे, को पुलिस ने चार महीने बाद राउरकेला (ओडिशा) रेलवे चाइल्ड लाइन दिशा बेसरा से बरामद किया। बच्चे को आवश्यक कार्रवाई के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
गणेश सोरेन, जो मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा स्थित राजकीय जनजाति आवासीय बालक विद्यालय के दूसरी कक्षा का छात्र था, 11 सितंबर को अपने जन्मदिन पर घर आया था। 13 सितंबर को वह स्कूल वापस गया और 14 सितंबर से लापता हो गया था। स्कूल के शिक्षक मंगला कुर्ली ने बताया कि गणेश को 11 सितंबर के बाद स्कूल में नहीं देखा गया, और कुछ बच्चों ने उसे 14 सितंबर को कुम्बिया गांव की ओर जाते हुए देखा था, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
परिजनों ने कई संभावित ठिकानों पर खोज की, लेकिन गणेश का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार परेशान था। पुलिस की तत्परता और जांच के बाद गणेश को सुरक्षित बरामद किया गया।