अफीम की खेती पर पुलिस की लगातार कार्रवाई
हजारीबाग। हजारीबाग जिला के चौपारण थाना अंतर्गत थाना प्रभारी चौपारण एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं वन विभाग की टीम के साथ मिलकर ग्राम डोडिया के जंगलों में करीब 12 एकड़ वन भूमि पर लगे अवैध रूप से अफीम पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस की लगातार कर नशे के विरुद्ध रोकथाम के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस कार्यों में लिप्त लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।