हज़ारीबाग़- बरही पंचायत भवन बरही पूर्वी के में 25 दिवसीय बेल मेटल डोकरा एवं लेडरक्राफट ( विशेष घटक योजना ) का समापन समारोह का आयोजन किया गया I प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित विशेष घटक योजना के अंतर्गत बेल मेटल डोकरा क्राफ्ट में प्रशिक्षण एजेंसी जन जागरण केन्द्र द्वारा ग्राम बाराटांड एवं कोनरा प्रखण्ड – बरही में दिया गया जिसमें दोनों प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति के महिलाओ को 25 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जय पाल महतो मौजूद थे । उनके द्वारा सर्टिफिकेट वितरण एवं टूल किट वितरण किया गया I उन्होंने बेल मेटल डोकरा ( कोनरा ) एवं लेडरक्राफट ( बाराटांड) प्रशिक्षण में बने प्रोडक्ट की प्रशंसा की एवं प्रशिक्षण उपरांत लघु उत्पादन ईकाई स्थापना हेतु प्रखंड विकास कार्यालय से हर संभव मदद का भरोसा दिया । इस अवसर पे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की बरही लघु कुटीर उद्योग का विनिर्माण केन्द्र है , असीम संभावना है एवं उद्योग विभाग ( मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर बोर्ड) एवं जन जागरण केंद्र द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की तारीफ की । प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षिकाओ को प्रतिदिन 180 /- मानदेय दी जाएगी जो प्रशिक्षण उपरांत उनके खाते मे अनलाइन हस्तांतरण होगा I

25 दिवसीय प्रशिक्षण मे महिला प्रशिक्षिकाओ द्वारा डोकरा आर्ट में विभिन डिजाइन की जाली, कछुवा, हाथी, एवं पेन स्टैन्ड बनाई गई एवं लेडरक्राफट प्रशिक्षण में आधुनिक डिजाइन के पर्स, बैग, की रिंग इत्यादी बनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण मे बने बेल मेटल डोकरा सामान को देखा एवं उसकी प्रशंसा की साथ ही प्रखंड विकास कार्यालय में उद्योग विभाग के लघु कुटीर उद्योग के बने प्रोडक्ट की एक आउटलेट खोलने का सुझाव दिया जिससे की प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार एवं डिसप्ले हो सके ।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग श्री श्रीश पति त्रिपाठी ने विशेष घटक योजना , बोर्ड के लघु कुटीर उद्योग संबंधित योजनाओ की विस्तृत जानकारी एवं सभी महिला प्रशिक्षिका को प्रशिक्षण उपरांत लघु उत्पादन ईकाई लगाने हेतु जानकारी दी एवं सरकारी योजनाए जैसे PM विश्वकर्मा, PMEGP, हस्तशिल्प आर्टिजन कार्ड इत्यादि योजनाओ का लाभ लेने का सुझाव दिया जिससे की वे एक सफल उद्यमी बन सके I एक प्रखंड एक लघु कुटीर उद्योग को ट्रेनिंग देकर लघु उत्पादन ईकाई लगाने का उद्देश्य जो बोर्ड का है उसकी जानकारी जिला समन्वयक द्वारा दी गई। इस अवसर पर जन जागरण केन्द्र डायरेक्टर श्री अजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को जन जागरण केन्द्र की विस्तृत जानकारी दी एवं प्रशिक्षण मे बने विभिन्न प्रोडक्ट की जानकारी दी एवं इसकी प्रचार प्रसार एवं समापन समारोह मे आने के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद किया I समापन समारोह में मास्टर प्रशिक्षक ललिता देवी , जैनुल , प्रखण्ड समन्वयक बरही सुरेश चंद्र महतो , चितरंजन उपस्थित थे I