प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय कुमार अब पारस हास्पिटल के वायस चेयरमैन

रांची/पटना। मेदांता के प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय कुमार अब पारस हास्पिटल के वायस चेयरमैन की जिम्मेवारी निभाने जा रहे हैं। डाॅ संजय कुमार रांची और पटना मेदांता हॉस्पिटल में रहते हुए हृदय रोग से जुड़े जटिल से जटिल केस सुलझाए हैं और मरीजों को नई जिंदगी दी है। मेरी जिंदगी भी उन्हीं की देन है। वर्ष 2020, नवंबर 30 कै जब मुझे गंभीर हृदयाघात हुआ था, तो डाॅ संजय कुमार ने मेदांता हॉस्पिटल में बाइपास सर्जरी से नई जिंदगी दी। यह मेरा सौभाग्य है कि उनकी उन्नति की खबर लिखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मरीजों के साथ उनका आचरण इतना सौम्य है कि उनसे मुलाकात के साथ आधी बीमारी दूर हो जाती है। मन में आत्मविश्वास बढ़ जाता है और शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है। यह मेरी अपनी अनुभूति है। उनकी तरक्की और नई जिम्मेवारी की खबर सुनने के बाद मेरा मन काफी प्रफुल्लित है। पूरा ‘वर्ल्ड वाइज न्यूज’ ग्रुप उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। बकौल डाॅ संजय कुमार
प्रियं मित्रों, मुझे यह महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 22 जनवरी 2025 से मैं जयप्रभा मेदान्त्स अस्पताल, पटना में अपना कार्य समापन कर पारस अस्पताल, गुरुग्राम में स्थानांतरित हो रहा हूं। वहां मैं वाइस चेयरमैन एवं चीफ ऑफ कार्डियोटोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के रूप में अपनी सेवाएं दूंगा। पटना में अपनी सेवा के दौरान मुझे आपका अपार सहयोग और विश्वास मिला, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।

अब पारस अस्पताल में इस नए अध्याय की शुरुआत के साथ, मैं अत्याधुनिक सुविधाओं व समर्पित टीम के साथ मिलकर आपको उच्च-स्तरीय हृदय एवं वैस्कुलर देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

कृपया किसी भी अतिरिक्त जानकारी, रेफरल, या अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क करें:

फोन: +91-7366098456

ईमेल: info@drsanjaykumar.com

आपके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं पारस अस्पताल, गुरुग्राम में आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हूँ।

सादर,

डॉ. संजय कुमार वाइस चेयरमैन एवं चीफ़ ऑफ कार्डियोटोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम और पारस हॉस्पिटल ईस्ट।)

Ω Paras Hospital-Gurugram,
Ranchi & Patna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *