दु:खद : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत

भाई-बहन और मां की चली गई जान, युवा अधिवक्ता थे पिंटू साहू

सांसद-विधायक ने जताया दु:ख, सहयोग में लगे सांसद प्रतिनिधि

हजारीबाग। हजारीबाग के लिए एक परिवार के लिए शनिवार काला दिन साबित हुआ।हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचो निवासी पिंटू, उसकी मां और दीदी का मांडू के समीप भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में पिंटू के पिता और भांजे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में रांची रेफर किया गया है। हादसे की खबर पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दु:ख व्यक्त किया है।

सांसद ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनबै, बोचो के रहने वाले युवा अधिवक्ता पिंटू साहू का उसकी मां और दीदी का मांडू के समीप एक भीषण सड़क हादसे में जीवन की इहलीला समाप्त हो गई। वहीं उनके पिताजी और भगना को गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेफर किया गया। उसके बाद दोनों को तत्काल आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पिंटू के पापा का दोनों पैर की हड्डी कई जगह टूट गई तो वहीं भगना का सीटी स्कैन कराया जा रहा है।

घटना की जानकारी के तुरंत बाद से ही हमारे प्रतिनिधि रंजन चौधरी और विजय कुमार अस्पताल में हैं और हरसंभव सहयोग कर रहें हैं। पिंटू मूलतः छोटकी सरिया के रहने वाले थे और बोचो में दीदी घर ही रहते थे। हमारे प्रतिनिधियों ने पोस्टमार्टम में सहयोग कर एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर शवों को सरिया और बोचो मृतकों के घर भेजवाया। घायलों के इलाज में भी आरोग्यम हॉस्पिटल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना। ऐसी विपदा किसी परिवार में न हो, ईश्वर घायलों की रक्षा करें प्रभु।

मांडू सड़क हादसा : पोस्टमार्टम कर सौंपा गया शव

रामगढ़। रामगढ़ जिले के मांडू में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी है। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल दहलाने वाली घटना मांडू पुलिस स्टेशन के समीप घटी है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में पिंटू कुमार, उनकी मां अरुण देवी और बहन सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिंटू के पिता द्वारिका मंडल और सीमा देवी का बेटा अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के बेहतर इलाज करने के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

कैसे घटी घटना

मृतकों के परिजन ने बताया कि रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित बलकुदरा गांव जा रहा थे। पिंटू अहले सुबह अपने घर छोटकी सरिया, बगोदर से अपने पिता द्वारका मंडल और मां अरुण देवी को लेकर निकला था। हजारीबाग के बभनवै आकर अपने बहन सीमा देवी और भांजे अरुण कुमार को गाड़ी में लेकर पतरातू के लिए सभी निकले थे। इसी दौरान मांडू में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैसे कार ने अचानक से खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *