गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हैं सहायक प्राध्यापक
एक तरफ मोबाइल की हो रही छिनतई, दूसरी ओर व्यक्ति को खोजकर लौटा रहे मोबाइल
दो-दो बार रास्ते में गुम मोबाइल मिलने पर धारक को लौटाया
हजारीबाग। आज जहां मोबाइल की छिनतई की जा रही है, वहीं रांची के संदीप खलखो रास्ते में मिली किसी की गुम मोबाइल को उसके धारक को खोजकर लौटाते हैं। संदीप खलखो जैसे इंसान के कारण ही आज दुनिया में ईमानदारी जिंदा है। एक बार फिर उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल खूंटी के व्यवसायी मासूम अख्तर अपनी बाइक के डैशबोर्ड पर मोबाइल रखकर जा रहे थे। उनकी मोबाइल रास्ते में गिर गई। वह मोबाइल गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग के सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो को मिली। उस मोबाइल पर मासूम अख्तर का फोन आ रहा था। संदीप खलखो ने उन्हें बुलाया और पूरी पड़ताल के बाद कि वह मोबाइल मासूम अख्तर की है, उसके पश्चात उन्होंने मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया। संदीप खलखो ने ऐसा पहली बार नहीं किया। इससे पहले भी हजारीबाग में एक व्यक्ति का खोया मोबाइल संदीप खलखो के हाथ लगा। वह मोबाइल हजारीबाग स्थित बभनवै निवासी किसी व्यक्ति का था। संदीप खलखो ने वह मोबाइल कॉलेज में सुरक्षित रखा था। पता चलने पर उस व्यक्ति को यहां बुलाकर उन्होंने मोबाइल लौटा दी। व्यवसायी मासूम अख्तर ने संदीप खलखो का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज संदीप खलखो जैसे ईमानदार बिरले ही मिलते हैं। उन्होंने दुआ दी कि संदीप खलखो जीवन की तमाम ऊंचाइयों को छूएं।