बांके बिहारी की देख छटा, मेरी मन हो गयो लटा पटा…

श्री श्याम सेवा मंडल के अरदास कीर्तन पर खूब झूमे श्रद्धालु

कोलकाता की राधा शर्मा ने भी भक्तिगीतों से भावविहोर हुए श्रद्धालु

झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री श्याम सेवा मंडल के पहला अरदास कीर्तन पंजाबी भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ से आया भगवान श्याम का शीश आकर्षण का केंद्र बिंदु बना। अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, ज्योति के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। पूजा-अर्चना पंडित अनिल मिश्रा ने कराई। इसमें यजमान के रूप में जोशी कुमार एवं रिया कौर शामिल हुए। वहीं नवीन पांड्या ने इस अवसर पर श्याम सेवा मंडल का यह त्योहार है, श्याम धनी का यह सुन्दर दरबार है…कोलकाता से आईं राधा शर्मा ने बांके बिकारी की देख छटा, मेरो मन हो गयो लटा पटा… तथा राम आएंगे तो अंगाना सजाएंगे…बबलू सिंह आओ आओ गजानंद आओ कीर्तन में रंग बरसाओ, धीरज पांडे तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं, नवीन पांड्या श्री श्याम सेवा मंडल में रंग बरसाओ भक्तों, राधा शर्मा कोलकाता की कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…धनबाद से आए पंकज गर्ग मोदी यह श्याम का जादू है सर चढ़कर बोलेगा… दीवानो कीर्तन करो जम कर श्याम बाबा को आना पड़ जाए… राजस्थानी धमाल फागुन के गीत अन्य कई भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का लुत्फ भक्तों ने उठाया। वहीं लाइव प्रसारण के जरिए भी इस कार्यक्रम को हजारों लोगों ने देखा। मंच संचालन गिरधारी सोमानी ने किया। इस अवसर पर अविनाश कप्सिमे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, सचिव बब्लू पहाड़ी,रणधीर कप्सिमे, पप्पू सिंह, बीरु यादव, अजित कुमार, रौशन चावला, बब्लू सिंह, विवेक सहल, दीपेश जेठवा,विकाश वैसकियार, विकास अठघरा, राजू आजमानी, मनीष पहाड़ी,बिनीत पहाड़ी, पप्पू भगत, नितेश बरबिगहैया, नितेश सेठ, पंकज तरवे, दीपक बसंत, बिमल पचिसिया, गौरी भगत, विशाल कप्सिमे, सुरेश केशरी, सीताराम केशरी, शिव शंकर प्रसाद, चंद्र शेखर सोनकर, संजय खेमानी, मनीष सेठ, संजय सुध, शुभराज पहाड़ी, अमित कुमार,अभिषेक वर्णवाल, ब्यूटी सिंह, कृतिका मोदी, सीमा सहल, संगीता जेठवा,सिल्की कौर, रेणु देवी, रूना कौर, अनु कौर, मधु सिंह, अर्चना सहल, रीता लोहानी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *