हजारीबाग। हजारीबाग की परंपरा पर 31 जनवरी को डीवीसी चौक स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इंडोर स्टेडियम में भव्य सेमिनार होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी नैंसी सहाय करेंगी। इसमें तीन प्रमुख वक्ता प्रख्यात पर्यावरणविद् पद्मश्री बुलू इमाम, मेगालिथिक एक्स्पर्ट शुभाशीष दास और इतिहासकार संत कोलंबा कालेज के प्रोफेसर डाॅ शत्रुघ्न पांडेय होंगे। यह कार्यक्रम जिला सूचना जनसंपर्क विभाग हजारीबाग की ओर से कराया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर आनंद जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही खुला सत्र भी रखा गया है। यह जानकारी डीपीआरओ रोहित कुमार की ओर से दी गई। यहां हजारीबाग की विरासत से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
हजारीबाग की परंपरा पर सेमिनार आज, पद्मश्री बुलू इमाम समेत होंगे तीन प्रमुख वक्ता
