देवघर:-विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ आस्था और उल्लास के साथ हुआ। पहले ही दिन श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ पड़ा। बाबा पर जलार्पण की शुरुआत सोमवार सुबह 04:14 बजे से हुई और देर रात तक यह क्रम अनवरत जारी रहा।सुबह से ही कांवरियों की लंबी कतारें बीएड कॉलेज तक पहुँच गईं। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच भक्तों ने बाबा पर गंगाजल चढ़ाया। पहले दिन कुल 1,27,598 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। इनमें 34,684 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा,89,765 ने आंतरिक अर्घा,और 3,149 ने शीघ्र दर्शनम प्रणाली के माध्यम से बाबा को जल चढ़ाया।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। दर्शन व्यवस्था से लेकर मेडिकल सुविधा, शौचालय, पेयजल और बैरिकेडिंग तक — सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। हर तरफ भक्ति, अनुशासन और उत्साह का माहौल बना रहा।बाबा बैद्यनाथ की नगरी दिनभर ‘हर-हर महादेव’ के नारों से गूंजती रही। श्रावणी मेले की शुरुआत ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में आस्था का यह सैलाब और भी विशाल रूप ले सकता है।
श्रावणी मेले का शुभारंभ : पहले ही दिन बाबा बैद्यनाथ को चढ़ा 1.27 लाख कांवरियों का गंगाजल
