टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम, पर भारत की पकड़ बनी
सिराज की मज़ेदार स्लेजिंग, लेडीबर्ड्स ने रोका मैच!
लॉर्ड्स में खेले गए भारत–इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 251 रन बनाये।टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का अंत 251/4 पर किया। जो रूट ने बेशकीमती 99 नाबाद रन बनाए, लेकिन शतकीय पारी से एक रन ही दूर रह गए..उनके साथ बेन स्टोक्स भी क्रीज़ पर 39 रन के साथ मौजूद है।

भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए प्रेसर बनाते हुए दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, और अकाश दीप ने भी निशाने पर नियंत्रण रखा, जिससे इंग्लिश बल्लेबाज़ रणनीतिक तौर पर धीमे दिख।पिच धीमी गति की रही, जिससे गेंदबाज़ों को भी मदद मिली। इंग्लैंड ने अपेक्षित “Bazball” की जगह पारंपरिक रुख अपनाया..जो भारत की सटीक गेंदबाज़ी के सामने सहज प्रतीत हुआ।

मैदान पर अचानक लेडीबर्ड्स की मौजूदगी ने खेल को कुछ समय के लिए रोका, वहीं मोहम्मद सिराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को ट्रोल किया‘Come on…’। ये हल्के–फुल्के क्षण दर्शकों को हँसाते नजर आये।दूसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि सुबह की लहरों का फायदा उठाकर जल्द से जल्द विकेट निकाले और इंग्लैंड के स्कोर को सीमित रखे। वहीं इंग्लैंड रूट और स्टोक्स की जोड़ी को टिकाकर बड़ी पारी खेलने की रणनीति अपनाएगी।
