हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में पिछले तीन दिनों से पेंट माइ कैम्पस के तहत विश्वविद्यालय के बिनोदिनी पार्क के दीवारों को सोहराय और कई विभिन्न पेंटिंग की ओर से ख़ूबसूरत और रंगीन बनाया जा रहा है।

दीवारों में रंग भरने और दीवारे बोलती हैं के थीम को मुख्य रूप से चन्दन सिंह, शशि भूषण ( फाइन आर्ट शिक्षक), रोहित वर्मा (रंगकर्मी), दीपक झा (रंगकर्मी) गोलू ठाकुर, शाहनवाज़ अहमद, आयुष कुमार, अख़्तर हासमी और उमेश कुमार की ओर से चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के तमाम विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर रंग भरने का काम किया। इसके अन्तर्गत बॉटनिकल पार्क तथा विनोदिनी पार्क के दीवार का लगभग 500 मीटर के लक्ष्य को पूरा किया गया।

फजा अरफ़िन, नाहिद कौसर, साक्षी सुमन, अनामिका राज, निकिता कुमारी, मेघा खाखा, आसिफ़ नवाज़, फ़रहान दानिश, प्राची, रिधि मिश्रा, अमीषा, संचिता, रेशमा, बरनाली, अनु शिखा, सलोनी, आरिफ़ अंसारी, काजल आदि दर्जनों विद्यार्थी देर शाम तक परिसर को खूबसूरत बनाने के अभियान में लगे रहे।
