विद्यार्थियों ने बनाई पेंटिंग, माता-पिता को देंगे उपहार

पेंटिंग के माध्यम से शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

मतदाताओं से 13 और 20 नवंबर को वोट अवश्य करने की अपील


हजारीबाग। विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वोट करने की अपील की जा रही है। इस कड़ी में स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी अलग-अलग गतिविधियों जागरुकता रैली, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने माता-पिता, आसपास के लोग व अभिभावकों को घर से निकल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में हजारीबाग के सुल्तान प्रखंड स्थित शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। स्कूल के बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग कर अपने माता-पिता को उपहार देंगे। साथ ही आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस पेंटिंग में मतदाता जागरुकता से जुड़ी कलाकृति बच्चों ने उकेरा है। कक्षा पहली से लेकर आठवें क्लास तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिन बच्चों ने बेहतर पेंटिंग की उन्हें विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। बच्चे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर काफी उत्साहित नजर आए। स्कूल की सहायक प्राचार्या अर्पिता सेठी समेत अन्य शिक्षकों ने इस दौरान बच्चों को मत की कीमत और उसकी ताकत के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। बताया गया कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें मतदान सबसे बड़ी ताकत मतदाताओं को दी गई है। शिक्षकों ने बताया कि 13 नवंबर को जिले के सदर, बड़कागांव, बरकट्ठा, बरही में चुनाव होगा। 20 नवंबर को मांडू में. जो भी मतदाता जिस विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं वह अवश्य मतदान करें। इसे लेकर बच्चे अपने घर में अभिभावक और आसपास के लोगों को जानकारी दें। वहीं मत की कीमत के बारे में भी जानकारी दें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानवी सिन्हा, शमशेर आलम,जय, अभिषेक, नीरज, कंचन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *