कारोबार प्रभावी ढंग से चलाने के लिए व्यवसायियों को मिले टिप्स

हजारीबाग में टैली और जीएसटी की जुगलबंदी कार्यशाला

हजारीबाग। दीपाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग की ओर से टैली और जीएसटी की जुगलबंदी कार्यशाला का आयोजन सोमवार कै होटल रिबन एंड बेल हजारीबाग में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दिल्ली से आए हुए जीएसटी के विशेषज्ञ सीए विमल जैन थे।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और पेशेवरों को जीएसटी और टैली सॉफ्टवेयर के बीच के संबंध को समझाना था ताकि वह आसानी से जीएसटी नियमों का पालन कर सकें और अपने कारोबार को प्रभावी ढंग से चला सकें।

मुख्य वक्ता सीए विमल जैन ने अपने उद्बोधन में जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं को सरल तरीके से समझाया एवं जीएसटी से जुड़ी समस्याएं को कैसे समाधान किया जाए तथा ई वे बिलआईटीसी* मिसमैच एवं ई – इन्वॉइसिंग के बारे में काफी सरल तरीके से सीए विमल जैन सर ने समझाया।
साथ ही साथ टैली ईस्ट जोन कोलकता से आए हुए टैली प्रोडक्ट एक्सपर्ट गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे टैली सॉफ्टवेयर व्यापारियों को जीएसटी रिपोर्टिंग में मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार व्यापारियों को टैली सॉफ्टवेयर का सही उपयोग करके जीएसटी के नियमों के रूप अपने दस्तावेज और रिटर्न फाइल करने में मदद मिल सकती है।

इस कार्यक्रम में मुख्यता वरिष्ठ सीए सुरेश अग्रवाल , सीए संगठन अध्यक्ष सीए आलोक अग्रवाल,ज्ञसचिव सूरज दीक्षित, फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राजेश ठाकुर, नॉर्थ छोटानागपुर चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेंबर के सीए अरविंद अग्रवाल, मीडिया हेड विजय जैन, हजारीबाग चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार जैन और सचिव विजय केसरी, ईस्ट जोन कोलकाता से टैली प्रोडक्ट एक्सपर्ट गौतम चक्रवर्ती, टैली के क्षेत्रीय प्रबंधक सौमित्रों महापात्र और बिजनेस मैनेजर अभिजीत पानी सम्मिलित हुए। साथ ही साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र के व्यवसायी, टैक्स कंसल्टेंट्स और अन्य पेशेवरों ने भाग लिया। आयोजन में टैली सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं और जीएसटी के प्रभावी अनुपालन पर विस्तृत जानकारी दी गई। दीपाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित कुमार जैन ने इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग में व्यापारियों और पेशेवरों को नवीनतम तकनीकी और कानूनी जानकारी प्रदान करने के अपने उद्देश्य को स्पष्ट किया। इस कार्यक्रम में व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर उन्हें अपने सवालों के समाधान प्राप्त करने का भी अवसर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *