वसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष

पहली बार ग्रामीण अखाड़े के युवा को मिली हजारीबाग के सबसे बड़े त्योहार की कमान

रिकार्ड 116 मतदाताओं का मिला समर्थन

जय श्रीराम और वीर हनुमान के उद्घोष से परवान चढ़ने लगी हजारीबाग की विश्वविख्यात रामनवमी

हजारीबाग। वर्ष 2025 के श्री चैत्र रामनवमी महासमिति हजारीबाग के अध्यक्ष वसंत यादव चुने गए हैं। करीब सवा सौ अखाड़ों में अधिकांश ने ग्रामीण युवा को रामनवमी संभालने के लिए बागडोर सौंप उन पर भरोसा जताया। अध्यक्ष पद के लिए चार युवा मैदान में थे। उनमें रिकार्ड सर्वाधिक 116 मत वसंत यादव को मिला। दूसरे स्थान पर विशाल बाल्मिकी 61, दिलीप गोप 30 और मीत यादव को 15 वोट मिले। वसंत यादव सदर प्रखंड के बांका गांव के हैं। वह काफी उत्साही और ऊर्जावान युवा हैं और आरंभ से ही उनमें नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है।

अब तक शहरी क्षेत्र से ही रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनते रहे। पहली बार गांव के युवा को यह मौका विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष-सचिव और महासमिति के पूर्व अध्यक्षों ने दी। बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने वसंत यादव के रामनवमी महासमिति हजारीबाग के इस बार अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पारंपरिक तरीके और भक्तिभाव के साथ भाइचारगी, शांतिपूर्ण व सद्भाव से नशामुक्त रामनवमी मनाने का संदेश दिया। साथ ही प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपनाते हुए रामभक्ति का उल्लास चहुंओर फैलाने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी अखाड़ों, पूर्व पदाधिकारियों और रामनवमी संरक्षण समिति के साथ मिलकर हजारीबाग की विश्वविख्यात रामनवमी की पौराणिक परंपरा और गरिमा को कायम रखने की बात कही। अध्यक्ष ने समर्थकों संग पंचमंदिर, हनुमान मंदिर, बुढ़वा महादेव समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों में मत्था टेका और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। उनकी जीत के साथ ही जय श्रीराम और वीर हनुमान के गगनभेदी जयकारे से शहर गूंज उठा। वहीं रामनवमी की पराकाष्ठा परवान चढ़ने की ओर अग्रसर हो गई। वसंत यादव के अध्यक्ष चुने जाने पर सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद समेत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संगठनों व आमजनों संग क्लबों-अखाड़ों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इस बीच समर्थन अबीर-गुलाल भी जमकर उड़ाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *