विभावि शिक्षाशास्त्र विभाग को दान में मिलीं 26 अनमोल पुस्तकें

बहन ममता ने पूरी की दिवंगत भाई की अंतिम इच्छा

हजारीबाग। विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग के अंतर्गत सत्र 2021-23 के छात्र मनोरंजन की असामयिक मृत्यु के उपरांत परिवार के सदस्यों ने उनकी संग्रहित 26 पुस्तकों को एम एड को दान किया। दिवंगत विद्यार्थी की यही अंतिम इच्छा थी।

इस उदार एवं उत्कृष्ट पहल के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ के के गुप्ता, विभागाध्यक्ष तथा समस्त शिक्षक एवं विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ मो मंसूर आलम फाकरी, उपाध्यक्ष सह एम एड शिक्षिका डॉ अमिता कुमारी, सचिव डॉ सन्नी कुमार मेहता एवं समस्त पूर्ववर्ती छात्र संघ ने इसकी सराहना की।

शिक्षा शास्त्र विभाग के पुस्तकालय मे 17 फरवरी को आयोजित एक सादे समारोह में दिवंगत छात्र की बहन ममता प्रमाणिक ने सभी पुस्तकों को विभाग को दान दिया। बहन एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापन के रूप में शिक्षा शास्त्र विभाग एवं पूर्ववर्ती छात्र संघ ने संयुक्त रूप से ममता प्रमाणिक को सराहना पत्र प्रदान किया।

मौके पर विभागीय शिक्षकों ने मनोरंजन को एक शालीन और प्रतिभाशाली छात्र के रूप में याद किया। कहा कि छात्र की अंतिम इच्छा से भी उन्होंने समाज को एक प्रेरणा प्रदान किया है।

इस दौरान पूर्ववर्ती छात्र संघ के उपाध्यक्ष, सचिव, शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तनवीर युनूस, डॉ मृत्युंजय प्रसाद, डॉ विनीता बांकिरा, सुश्री शालिनी अवधिया, डॉ कुमारी भारती, पुस्तकालय इंचार्ज रेखा पुष्पा लकड़ा एवं एम एड के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *