हजारीबाग को पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिले इसके लिए केंद्र सरकार से करेंगे चर्चा करेंगे : शांतनु ठाकुर

केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला हजारीबाग की समीक्षा बैठक

हजारीबाग। केंद्रीय राज्य मंत्री पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार शांतनु ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी इश्तियाक अहमद, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, मुखिया और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय ने केंद्रीय राज्य मंत्री को जिले में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले के चौपारण और कटकमदाग प्रखंड आकांक्षी जिला के तहत कार्य किया जा रहा है। टीवी मुक्त भारत के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई सारे प्रयास किये जा रहे है। डीएमएफटी फंड से विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में विकास का कार्य किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों का एनीमिया टेस्ट भी किया जा रहा है। वंही सदर अस्पताल हजारीबाग की स्थिति पहले से बेहतर करने का प्रयास किया गया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिले में पीएम आवास की स्थिति, मीड डे मील, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन की स्थिति, टीबी के इलाज और प्रबंधन, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, सड़क, बिजली, पानी, विद्यालयों की संख्या और वर्तमान स्थिति, केंद्र सरकार के योजनाओं से जुड़े कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अपने सुझाव दिए।

बैठक में मंत्री ने कहा कि हजारीबाग आकांक्षी जिला है। केंद्र सरकार ने यहां की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य नीति आयोग के प्रमुख इंडिकेटर पर बेहतर विकास करने की है। इसी ध्येय से ही हम विकसित भारत का 2047 तक निर्माण कर सकते हैं। केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर बेहतर कार्य करें यही लक्ष्य है। हजारीबाग पर्यटन के क्षेत्र में विकास करें और शिक्षा के मामले में हज़ारीबाग जिले को गति मिले इसके लिए मैं केंद्र सरकार के सामने इस विषय को रखूंगा ताकि हजारीबाग जिला का विकास हो सके।

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने क्षेत्र कि समस्याओं से केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराया और इसके समाधान के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने हजारीबाग की हृदय स्थली झील का भ्रमण और चुरचू प्रखंड का किया दौरा

केंद्रीय राज्य मंत्री ने शनिवार को हजारीबाग के संक्षिप्त दौरे में हजारीबाग की हृदयस्थली कही जाने वाली सुप्रसिद्ध झील का भ्रमण किया एवं इसकी खूबसूरती को निहारा। आगे उन्होंने चुरचू प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र, लारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर माननीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए लाभुकों के घर जाकर उनसे मुलाकात की।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत हाइटेक पॉलीहाउस नर्सरी नवतम महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, चुरचू की दीदियों द्वारा पॉली हाउस में शिमला और मटर की खेती का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *