महिलाओं ने सीखे हुनर, अब स्वरोजगार की पहल

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर बोर्ड की ओर से आयोजित 50 दिवसीय लेडरक्राफट प्रशिक्षण का समापन


हजारीबाग। बड़कागांव के नयाटांड़ में 50 दिवसीय लेडरक्राफट ( कौशल उनन्यान योजना ) का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने हुनर सीखें। अब स्प्रवरोजगार की पहल करेंगी। शिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की ओर से प्रायोजित कौशल उनन्यान योजना के अंतर्गत लेडरक्राफट में प्रशिक्षण एजेंसी शिक्षा एवं कल्याण समिति की ओर से नयाटाड़ बड़कागांव मे दिया गया I समापन समारोह मे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं टूल किट बांटे। इस समारोह मे मुख्य अतिथि मुखयमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक मौजूद थे। समारोह की विशेष अतिथि नयाटाड़ मुखिय लीलावती देवी ने सभी महिलाओं की ओर से बनाए गए प्रशिक्षण में लेडरक्राफ्ट सामान की प्रशंसा की एवं उन्होंने अपने तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षिकाओं को प्रतिदिन 300/- मानदेय दिया जाएगा, जो प्रशिक्षण उपरांत उनके खाते मे अनलाइन हस्तांतरण होगा I 50 दिवसीय प्रशिक्षण मे महिला प्रशिक्षिकाओं की ओर से लेडरक्राफ्ट मे विभिन डिजाइन की पर्स, लेडर बैग, मोबाइल कवर प्रशिक्षुओं की ओर से बनाए गएI मुख्य अतिथि ने सभी महिला प्रशिक्षिका से लेडरक्राफट मे निरंतर कार्य करने को कहा एवं अपना ग्रुप या समूह बनाकर इसकी मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा I समापन समारोह मे प्रखंड उद्यमी समन्वयक भूषण तिगगा ने कौशल उनन्यान योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी महिला प्रशिक्षिका को सरकारी योजनाए जैसे पीएम विश्वकर्मा, पीएमईजीपी, कारीगर पहचान पत्र आदि योजनाओ का लाभ लेने का सुझाव दिया ताकि वह सफल उद्यमी बन सकें I इस अवसर पर प्रशिक्षण एजेंसी- शिक्षा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार आर्या ने प्शिक्षु महिलाओ के कार्य की प्रशंसा की एवं लेडरक्राफ्ट के नए वर्क आडर जल्द-से-जल्द देने का आश्वासन दिया। साथ ही टूलकिट का सदुपयोग करने को कहा। समापन समारोह में समाजसेवी शाह मोहम्मद एवं केरेडारी प्रखंड समन्वयक अनीश गुप्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *