पावर वेस्टेड से जुड़ा है मामला, विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बना पत्र
हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के जूलोजी विभाग के पीजी हेड असिस्टेंट प्रोफेसर यशवीर जग्गी बनाए गए हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वीसी के आदेशानुसार यशवीर जग्गी को तुरंत वीरेंद्र कुमार गुप्ता से चार्ज लेने का आदेश दिया गया है। यह मामला पावर वेस्टेड से जुड़ा है। यह पत्र विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।