पुणे से विष्णुगढ के कुसुम्भा गांव लौटे एक 32 बर्षीय युवक की मौत मंगलवार की रात हो गई वह मुंबई से हवाई मार्ग से रांची लौटा था।वहां से अपने भाई के साथ घर लौटा था।आने के बाद उसे बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी।सूत्रों के अनुसार उसने विष्णुगढ के एक प्राइवेट प्रैक्टिसनर से दवा ली थी लेकिन उसकी मौत हो गई।जानकारी पाकर गांव पहुंची विष्णुगढ मेडिकल टीम ने मृत युवक का स्वाब लेकर जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया है।रिपोर्ट आने का इंतजार है