हज़ारीबाग के बरही में मारपीट में तीन युवक घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत कोनरा शादी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में शादी मोहल्ला के जविप्र दुकानदार शेरे अली का 25 वर्षीय पुत्र मो. सहवान व दूसरे पक्ष की ओर से तिलैया रोड कोनरा निवासी उगर साव का 33 वर्षीय पुत्र अनुज साव व 28 वर्षीय पुत्र जगदीश साव उर्फ टिंकू शामिल है। बताया जाता है कि मो. सहवान की हालत नाजुक है, जिससे वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। मारपीट की घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। मारपीट के बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में आवेदन दिया है। एक पक्ष की ओर से घायल युवक मो. सहवान का बड़ा भाई मो.शमशाद व दूसरे पक्ष की ओर से घायल युवक अनुज साव व जगदीश साव उर्फ टिंकू का भाई मनोज साव ने आवेदन दिया है। इधर अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल हुआ मो. सहवान के परिजन, शादी मोहल्ला व उसके आसपास के आक्रोशित ग्रामीण बुधवार संध्या समय गोलबंद होकर बरही थाना का घेराव किया। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण करीब 1 घंटा तक बरही थाना गेट के सामने ओल्ड जीटी रोड को जाम कर बैठ गए। मौके पर जमाकर्ताओं द्वारा मांग किया गया कि मो. सहवान के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए, दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। वहीं डीएसपी व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि दोषियों का अविलंब गिरफ्तारी की जाएगी। इस आश्वासन के बाद करीब 1 घंटे बाद संध्या करीब साढ़े 7 बजे जाम हटाया गया। जाम के दौरान ओल्ड जीटी रोड पर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *