कोरेंटाईन होने वालों को चतरो के ग्रामीण गुलाब फूल देकर कर रहे स्वागत

छत्तीसगढ़ में 30 दिन क्वारेंटाईन बाद भी अरविंद ने किया अपने गांव में अतिरिक्त क्वारेंटाईन बरही (हजारीबाग) : देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी बंधु लगातार अपना अपना गांव -घर लौट रहे हैं। बरही के चतरो गांव में भी लगातर प्रवासी लौट रहे हैं। इन प्रवासी बंधुओं का चतरो विकास समिति पूरा ख्याल रख रही है। गांव से 300 सौ मीटर दूर उनके रहने और लाईट का प्रबंध किया गया है। सरकारी निर्देश का पालन करते हुए 14 दिन का कोरंटाइन भी किया गया। गांव के ही अरविंद पासवान अपने निजी वाहन के द्वारा मुंबई से अपने गांव चतरो आ रहे थे। पिछले 28 मार्च को छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा अरविंद को 30 दिन का कोरेंटाईन वहीं किया गया। जब वे गांव आए तो समिति के आग्रह स्वीकार करते हुए 15 दिन के कोरोंटिन गांव में अतिरिक्त पूरा किए। इस तरह से अरविंद पासवान का उ45 दिन का कोरेंटिन होने पर समिति के ओर से उन्हें गुलाब देकर सम्मानित किया। चतरो विकास समिति के पदाधिकारियों ने बतलाया कि अपने पूरे पंचायत में एक मिशाल पेश कि है अभी भी गांव में 15 से जायदा लोगों को कोरोंटाईन में रखा गया है। जो मुंबई,पुणे तेलांगना,आंध्रप्रदेश,कोलकाता,बिहार आदि जगह से आये हैं। कुछ लोग और भी आ रहे है उन्हें भी इसी तरह से 15 दिन का कोरनटाइन किया जाएगा। अपने गांव कि पूर्ण निगरानी चतरो विकास समिति कि ओर से की जा रही है। साथ ही कोरनटाइन करने वालों की सेवा की जा रही है। समिति में 30 से जायदा नवजवान सक्रिय है जो कोरोंटीन हुए भाई बंधु से शारीरिक दूरी बनाते हुए मिलते है और उनका हाल जानते है कहीं उनको कोई तकलीफ़ ना हो। सेवा देने वालों में चतरो विकास समिति के अध्यक्ष सुखदेव यादव सक्रिय मेंबर संजय पांडेय, सुरेश यादव,जितेंद्र, संतोष,रोहित, प्रदीप,मुकेश,राजकुमार,सुनील,शंकर,सुरेन्द्र,दिनेश,पवन,प्रकाश आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *