श्रीदास के बच्चें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे है जागरूक

बरही (हजारीबाग):- कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी व विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बरही के देवचंदा मोड में स्थित श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के बच्चें भी पीछे नहीं है। बच्चें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं। बच्चों के मैसेज को आप यूट्यूब व फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं। अपने आकर्षक चित्रकारी व भाषण के माध्यम से लोगों के बीच कोरोनावायरस से बचने व लड़ने के उपाय बता रहे हैं। इस जागरूकता अभियान में कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी ने योगदान दिया। बच्चें पोस्टर मेकिंग द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से घरों में बैठने की अपील कर रहे हैं। वहीं आपदा की इस घड़ी में लोगों को कोरोनावायरस से बचाव व सावधानियों के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे है। बच्चों ने पोस्टर में दर्शाया है कि खांसते, छिकने के समय मुंह पर रुमाल या टिशू पेपर, कोहनी जरूरी रखें। करीब 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोएं व सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करें। मुंह को मास्क से ढँककर रखें। खांसी, सांस लेने में तकलीफ या बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। वहीं संदेश दिया कि इससे घबराए नहीं बल्कि इसकी जानकारी ही हमारी सुरक्षा कवच है। विद्यार्थियों के द्वारा इस जागरूकता संदेश पर विद्यालय निर्देशक रोहित सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित ना हो इसके लिए उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा देना अभी हम सभी का उत्तरदायित्व है। हम विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश कर रहे हैं। जिन विधार्थियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनमें कक्षा दसवीं की सुनैना, मुस्कान, सोनाली, कक्षा नौवीं की पायल कुमारी, सृष्टि, ऋषिका, पृथ्वीराज, कक्षा आठवीं की रिचा रानी, सानिया सायमा, कक्षा सातवीं से शीतल कुमारी, गुंजन रानी, रिया निरंजन, तम्मना आफरीन व कक्षा छठी से गुंजन रानी व छवि कुमारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *