डोडा (जम्मू-कश्मीर)।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। खानी टॉप के पास सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि वाहन नियमित ड्यूटी पर था, तभी पहाड़ी मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। सेना की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है।
डोडा में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान शहीद
