Gyan
Keredari-केरेडारी प्रखण्ड के अतिसुदूरवर्ति पाताल पंचायत के इलाके में अवस्थित मतदान केंद्र 77 निरी का केरेडारी प्रखण्ड प्रशासन ने दौरा कर 13 नवंबर को मतदान के दिन मतदान के लिए मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया गया lविदित हो कि आगामी विधानसभा मतदान की तिथि 22 बड़कागांव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है l
मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रखण्ड प्रशासन मतदाताओं के बीच पहुंचकर निर्भीक और स्वच्छ मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। नीरी दौरे के दौरान अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार पूरे पुलिस बल के साथ थे l