जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
20-बरकट्ठा, 21-बरही, 22-बड़कागांव, 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर 2024 को होगा मतदान
क्रिटिकल मतदान केंद्र CAPF एवं अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से होंगे आच्छादित
हजारीबाग। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप प्रेसवार्ता किया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया और निर्वाची पदाधिकारी हजारीबाग अशोक कुमार मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि हजारीबाग जिला अंतर्गत 20-बरकट्ठा, 21-बरही, 22-बड़कागांव एवं 25-हजारीबाग विधानसभा चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हजारीबाग जिला अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित कुल 04 मामले प्रकाश में आए हैं। जिसमे चौपारण प्रखंड से एक, बरकट्ठा प्रखंड से दो, और केरेडारी प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व जो कि दिनांक 11 नवंबर 2024 को 5:00 बजे अपराह्न है, से किसी भी अन्य प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम निषेध है। प्रचार-प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनीतिक जुलूस/प्रोसेशन/कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करना निषेध है। घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। हजारीबाग जिला अंतर्गत अब तक निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार का हिंसा आदि की सूचना प्राप्त नहीं है।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु बेहतर एवं सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की गई है। हजारीबाग जिला अंतर्गत 20-बरकट्ठा, 21 बरही, 22-बड़कागांव एवं 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 13.11.2024 को मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा। 22-बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 01 से 06 एवं 77 से 88 में कुल 18 मतदान केंद्रों पर 4:00 अपराह्न तक मतदान कराया जाएगा।
प्रत्येक मतदान केंद्र का वेबकास्टिंग किया जा रहा है, इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम द्वारा किया जाएगा। प्रथम चरण के मतदान हेतु हजारीबाग जिला अंतर्गत 20-बरकट्ठा में 19, 21-बरही में 29, 22-बड़कागांव में 41 एवं 25 हजारीबाग में 36, कुल 125 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। वैसे मतदान केंद्र जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी।
प्रथम चरण के मतदान के लिए हजारीबाग जिला अंतर्गत 20-बरकट्ठा में 48, 21-बरही में 57, 22-बड़कागांव में 36 एवं 25-हजारीबाग में 80, कुल 221 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे। आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व ईवीएम एवं विविपैट उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र CAPF एवं अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से आच्छादित होंगे जो किसी भी असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करेंगे।
दिनांक 13 नवंबर 2024 को मतदान के दिन के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो दूरभाष संख्या 06546-220237, 06546-220238 एवं 06546-220242 पर तथा जिला निर्वाचन शाखा के ईमेल आईडी election.hzb@gmail.com पर भेजी जा सकती है। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन के निमित्त दिनांक 12 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 7:00 से हजारीबाग जिला के 20-बरकट्ठा एवं 21-बरही एवं 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों का नियुक्ति पत्र, सामग्री एवं ईवीएम का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से किया जाएगा। उक्त स्थल से संबंधित कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने हेतु अलग-अलग वाहन की व्यवस्था की गई है।
मतदान के पश्चात 20-बरकट्ठा, 21-बरही एवं 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का Polled EVM कृषि उत्पादन बाजार समिति, हजारीबाग में जमा किया जाएगा। 20-बरकट्ठा, 21-बरही एवं 25-हजारीबाग के विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा Unused Reserve EVM एवं Non-functional EVM कृषि उत्पादन बाजार समिति हजारीबाग में जमा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 20-बरकट्ठा, 21-बरही, 22-बड़कागांव एवं 25-हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान के संबंध में संपूर्ण हजारीबाग जिला में दिनांक 11 नवंबर 2024 के 5:00 बजे अपराह्न से दिनांक 13 नवंबर 2024 के 5:00 बजे अपराह्न तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। कुल 40 कंपनियां मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले में कुल 1372 मतदान केंद्र हैं जिसमें 550 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 137 नक्सल मतदान केंद्र हैं। सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र व नक्सल मतदान केंद्र CAPF एवं अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से आच्छादित होंगे जो किसी भी असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करेंगे।
उन्होंने बताया कि लगभग 1500 के आसपास पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 3134 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। मतदान के 48 घंटे पहले चोरदाहा चेकपोस्ट को सील कर दिया गया है। 22-बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हेंदेगिरी, बुंडू और मनातू के कुल 18 मतदान केंद्रों पर प्रातः 7:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा।