जेएसएससी सीजीएल परिणाम में धांधली के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंक सीबीआई जांच की मांग


हजारीबाग। भाजपा युवा मोर्चा हजारीबाग की ओर से भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय के नेतृत्व में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा के परिणाम में हुई धांधली को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हजारीबाग स्थित अन्नदा चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है।
मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल परीक्षा परिणाम में धांधली नहीं है, बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ किया गया एक बड़ा अन्याय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। जेएस एससी सीजीएल परिणाम में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच सुनिश्चित की जाए एवं धांधली में शामिल अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस विरोध प्रर्दशन में शामिल भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि जेएसएससी सीजेएल परीक्षा के परिणाम में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक छात्रहित में युवा मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और प्रभावित छात्र शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे और न्याय मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे।
भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य सरकार से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की है !
मौके पर जिला मंत्री अरविंद सिंह पप्पू, दीपक मेहता, शैलेश चंद्रवंशी, शिबु मेहता, तरुण कुमार, बालकिशन कुमार, अनिल कुमार, मेहुल खंडेलवाल, वरिष्ठ टिंकू, हितेष रंजन, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, रंजन चौधरी, शशांक शेखर, सुनील कुमार, अभिमन्यु भगत आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *