हजारीबाग। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विधालय, हजारीबाग में समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से छात्राओं के लिए बहुत ही महत्पूर्ण करियर काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा, वीवीएम नेशनल के दो बार के विजेता और आईआईटी, दिल्ली के छात्र अभिषेक मेहता एवं वीवीएम झारखंड सह एनईईटी,जमशेदपुर के छात्र के अश्विनी मेहता के साथ प्रभारी प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा ,प्रबंधक सह राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अशोक कुमार ने केस स्टडीज के साथ समझाया कि कैसे चुनौतियों को एक अवसर में बदला जा सकता है। वह व्यक्तिगत रूप से एक परामर्शदाता के रूप में और छात्रों ने पूरे दिल से प्रश्न उत्तर सत्र में भाग लिया। कक्षा एल केजी से डीएवी हजारीबाग के छात्र एवं एक पारा शिक्षक दीपक मेहता जी के पुत्र अभिषेक मेहता जो आईआईटी के छात्र सह आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के परीक्षा की तैयारी के लिए क्या योजना और रणनीति की आवश्यकता है और उन्हें वीवीएम झारखंड और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित वीवीएम परीक्षा में कैसे सफल होना चाहिए। अश्विन मेहता, ग्यारहवीं वीवीएम राज्य स्तरीय विजेता छात्र, एनआईटी जमशेदपुर ने नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को प्रभावी ढंग से परामर्श दिया।
छात्र इस तरह की काउंसलिंग देखकर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया। श्रीमती सुजाता केरकेट्टा, प्रिंसिपल, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,गर्ल्स ने प्रभारी अतिथियों और परामर्शदाता का स्वागत के साथ कार्यक्रम के समापन के बाद धन्यवाद प्रस्ताव दिया। अजय कुमार वीवीएम स्कूल समन्वयक काउंसलिंग सह प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान उपस्थित थे और छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया।