पुलिस के अनुसार आपसी द्वेष में की गई मंजीत यादव की हत्या
पार्टनर ने ही दिया उदय साव हत्याकांड को अंजाम
हजारीबाग। शहर के बहुचर्चित मंजीत यादव एवं उदय साव हत्याकाड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है। 29 अक्तूबर को खीरगांव स्थित सिरका निवासी मंजीत यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मंजीत यादव की पत्नी सुनिता देवी के लिखित आवेदन में राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनन्द वर्मा, रामा सोनी और हेमन्त महतो पर साजिश के तहत पति की हत्या कराने का आरोप लगाया गया। इस संदर्भ मे सदर (बडा बाजार ओपी) काण्ड संख्या 419/24, दिनांक – 29.10.2024, धारा 103(1)/3(5)/61(2) (a) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।इस कांड के मुख्य आरोपी राजकुमार गुप्ता एवं हेमंत महतो के विरुद्ध वारंट प्राप्त किया गया। यह कांड मुख्य रूप से आपसी द्वेष के कारण हुआ है।
वहीं दो दिसंबर को कटकमदाग निवासी उदय साव को पे(०) स्व० नेमन साव, सा) बांका, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कोलघट्टी स्थित सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास रोड पर गोली मार कर दी गई थी। इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उदय साव को मृत घोषित कर दिया था। इस संदर्भ मे मृतक की पत्नी विनीता कुमारी के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लोहसिधना थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक 03.12.2024, धारा 103(1)/61(1)/3(5) बीएनएस & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। दोनों काडों का यथाशीघ्र उदभेद्न एवं कांड में शामिल अपराधियों की त्वरित छापामारी एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी की ओर से कांड के उदभेद्न के दौरान मंजीत यादव के हत्याकांड में शामिल रेकी करने वाले राहुल पासवान एवं निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान राहुल पासवान ने उदय साव हत्याकांड में भी रेकी करने एवं उदय हत्याकांड के साजिशकर्ता संतोष मेहता के बारे में बताया। उसके आधार पर उदय साव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया एवं संतोष मेहता की निशानदेही पर 68 (अड़सठ) प्रति साइन किया हुआ चेक, जिसकी कुल रकम 01 करोड 31 लाख रुपए, एक ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ तथा रेकी के दौरान प्रयोग में लायी गई राहुल पासवान की अपाची मोटरसाईकिल संख्या जेएच13 एफ 9888 को बरामद करते हुए जब्त किया गया। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस हत्याकांड को अपने ही पार्टनर की ओर से साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। इस कांड मे अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) छापामारी अभियान जारी है।
…..
बरामद सामानो की सूची
…..
- 68 (अडसठ) पीस साइन किया हुआ चेक, जिसकी कुल रकम 01 करोड 31 लाख रुपए
- एक अपाची मोटरसाईकिल संख्या जेएच13एफ 9888
- संतोष कुमार मेहता का टच स्क्रीन 02 मोबाइल
- राहुल पासवान का टच स्क्रीन एक मोबाइल
- एक ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ।
- निरंजन यादव की ओप्पो कम्पनी की एक टच स्क्रीन मोबाइल।
…..
गिरफ्तार व्यक्तियो के नाम
….
मंजीत यादव हत्याकांड में - निरंजन यादव, पे० राजेन्द्र यादव, सा० मंडई खुर्द, थाना लोहसिघना, जिला हजारीबाग।
उदय साव हत्याकाण्ड में
- संतोष कुमार मेहता पे० युगल किशोर प्रसाद मेहता, सा० अम्बाडीह मेरू, थाना मुफ्फसिल, जिला हजारीबाग।
- राहुल पासवान, पे० महावीर पासवान, सा० इचाक, थाना गिद्दौर, जिला चतरा, वर्तमान पता जितनी मोड पुलिस लाईन के सामने, थाना सदर, जिला चतरा।
….
छापामारी दलः
…. - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग अमित आनन्द
- अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार
- पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर मनोज सिंह
- पुलिस उपाधीउ (परिक्ष्यमान) प्रशान्त कुमार
- पुलिस निरीक्षक पेलावल अंचल विनोद कुमार
- पुलिस निरीक्षक दारू अंचल शाहिद रजा
- थाना प्रभारी लोहसिंघना संदीप कुमार
- प्रभारी पेलावल ओपी वेद प्रकाश पांडेय
- पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत पासवान
- थाना प्रभारी कटकमदाग पंकज सिंह
- तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं आरक्षी