एचडीसीए के अध्यक्ष और सचिव ने जताया हर्ष, कहा हमें हजारीबाग के प्रतिभावान खिलाड़ियों पर गर्व
अंडर 19 स्टेट प्लेयर शिवांश और अंडर 16 स्टेट प्लेयर जीवन कुमार पटेल से मिले सांसद मनीष जायसवाल, बढ़ाया हौसला
हजारीबाग। खेल के क्षेत्र में संपूर्ण झारखंड के साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय जिला हजारीबाग की रत्नगर्भा धरती ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय फलक पर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। ऐसे तो हजारीबाग के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में सीमित साधन- संसाधन के बावजूद अपनी प्रतिभा का जौहर का लोहा मनवाया है। लेकिन क्रिकेट के क्षेत्र में हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के प्रयास से हजारीबाग की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को अब उन्नत साधन- संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका सुखद प्रतिफल है कि लगातार हजारीबाग जिले के खिलाड़ी अपना उम्दा प्रदर्शन कर हजारीबाग का मान बढ़ा रहें हैं।
हाल के दिनों में हजारीबाग जिले से जुड़े दो युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्टेट टीम में शानदार परफॉर्मेंस कर हजारीबाग का नाम रोशन किया। इन दोनों खिलाड़ियों का गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सांसद सेवा कार्यालय में सम्मान कर हौसला बढ़ाया और उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद मनीष जायसवाल जो हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं और उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में क्रिकेट के क्षेत्र में हजारीबाग में अभूतपूर्व बदलाव आया है। हजारीबाग में स्व.संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम (वेल्स ग्राउंड) का कायाकल्प हुआ और इसे राजस्तरीय टूर्नामेंट के उपयुक्त बनाया गया। जहां हजारीबाग जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ी उन्नत स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं ।
बीते दिनों हजारीबाग जिले के एक क्रिकेट खिलाड़ी शिवांश (उम्र 18 साल) ने अंडर 19 स्टेट टीम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 कुच बिहार ट्रॉफी-2024-25 में झारखंड, असम, बिहार और केरल में मैच खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। शिवांश विकेट कीपर सह बैट्समैन है और उक्त स्टेट टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ खेलते हुए 32 रन बनाए और तीन डिस्मिसल लिए। शिवांश हजारीबाग के कार्मेल चौक के निवासी हैं और उनके पिता का नाम सत्येंद्र उपाध्याय ( शिक्षा विभाग में क्लर्क) और माता अंजू उपाध्याय (गृहिणी) हैं। पिछले 4 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी सीजन में उनका चयन अंदर-19 स्टेट प्लेयर के रूप में हुआ है। इससे पहले इन्होंने जिला और कैंप टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में जीवन कुमार पटेल (उम्र 14 साल) हैं जो अंडर 16 स्टेट प्लेयर हैं। ये दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं और हाल ही में विजय मर्चेंट ट्रॉफी-2024 में अनाधप्रदेश में पांच मैच में तीन मैच खेलते हुए 3 विकेट झटकाए थे। अंडर 16 स्टेट प्लेयर जीवन कुमार पटेल विष्णुगढ़ के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम जीभादन महतो ( मुंबई में चालक हैं) और माता जीरवा देवी (गृहिणी) हैं।
दोनों खिलाड़ी अंडर 19 स्टेट प्लेयर शिवांश और अंडर 16 स्टेट प्लेयर जीवन कुमार पटेल ने अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ को दिया देते हुए संघ के अध्यक्ष सांसद मनीष जायसवाल और सचिव बंटी तिवारी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे सपने को पंख देकर उड़ान भरने में संघ का सहयोग सराहनीय है।