हजारीबाग सांसद की बड़ी पहल : सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत 101 निर्धन बेटियों का करेंगे कन्यादान

सांसद मनीष जायसवाल 02 फरवरी को 101 निर्धन जोड़ें का कराएंगे सामूहिक विवाह, भेंट करेंगे गृहस्थी के लिए जरूरी सामान

हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 101 निर्धन जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी जोर- शोर से शुरू कर दी गई है। सांसद मनीष जायसवाल खुद इस कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को इसकी तैयारी को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल अपनी टीम के साथ विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम ( कर्जन ग्राउंड) पहुंचे और शादी स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शादी की तैयारी में जुटे लोगों को कई प्रकार के दिशा- निर्देश दिया। पिछले साल भी उन्होंने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की 25 निर्धन बेटियों का कन्यादान किया था और गृहस्थ बसाने के साथ गृहस्थ चलाने के लिए बेरोजगार दूल्हों को टोटो या दुल्हन के नाम पर फिक्स- डिपोजिट कराया था। उसी तर्ज़ पर दो फरवरी 2025 को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 101 जोड़े का सामूहिक विवाह करवाने जा रहे हैं।

101 जोड़े के नवजीवन की शुरुआत के साथ उनके गृहस्थ का जरूरी सामान भी करेंगे भेंट : मनीष जायसवाल

सांसद मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले वर्ष 25 जोड़े की जिंदगी की एक नई शुरुआत करने में हम सहभागी बन सके थे और मुझे इस नेक कार्य से बेहद आत्मसंतुष्टि मिली थी। मैंने वचन लिया था कि सामाजिक सहयोग रहा तो यह पहल बरकरार रहेगी। उसी पहल को बरकरार रखने की कोशिश में जुटा हूं और सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की 101 निर्धन जोड़े का सामूहिक विवाह शाही शादी के तर्ज कराने का प्रयास कर रहा हूं। ये सभी जोड़े समाज के आर्थिक रूप से निचले तबके के हैं और इसमें दिव्यांग, बेसहारा जोड़े के साथ समाज के ऐसे जरूरतमंद निर्धन जोड़े हैं, जिन्हें लगता है कि उनकी शादी परिवार के लिए किसी बोझ से कम नहीं है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण जो परिवारजन अपने बच्चों का शादी का सपना पूरा कर पाने में असक्षम हो रहे थे, ऐसे परिवार के लोगों का चयन और उनका सम्मानजनक तरीके से विवाह संपन्न कराने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी आगे आने की जरूरत है ताकि किसी जरूरतमंद पिता को कन्यादान में मदद मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को उत्सव के स्वरूप में मनाने की तैयारी है और जोड़ों को नवजीवन की शुरुआत करने में उनके गृहस्थ के जरूरी सामान भी भेंट किया जाएगा।

नवदंपत्तियों को गृहस्थ बसाने के लिए सांसद देंगे ये सौगात

विवाह के पश्चात सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सभी 101 जोड़ों को गृहण बसाने के लिए कई सामग्री भेंट की जाएगी। इसमें टीवी, फ्रिज, अलमीरा, पंखा, आयरन, सूटकेस, कम्बल, वर्तन सेट, वर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, साड़ियां, सूट पिस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, श्रृंगार बॉक्स, शर्ट- पेंट, दीवार घड़ी, हाथ घड़ी, बाल्टी सेट, चूड़ी सेट, चादर, केसरोल, फल पैकेट और मिठाई पैकेट सहित अन्य सामान शामिल हैं।

राघव पंडित और उनकी टीम के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कई पंडितों की टीम कराएंगे वर-वधू को फेरा

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में प्रमुख आकर्षण का केंद्र कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए विश्वविख्यात राघवेंद्र कुमार गौतम उर्फ़ राघव पंडित और उनकी टीम रहेगी। उनके साथ ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पंडितों की टीम वर- वधू को सात फेरे लगाएंगे और उनका विवाह संपन्न कराएंगे।

हजारीबाग में गाजे-बाजे के साथ निकलेगा 101दूल्हे का बारात, साक्षी बनेंगे लाखों लोग

इस सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में आगामी दो फरवरी को हजारीबाग में एक साथ 101 दूल्हा का बारात गाजे- बाजे के साथ निकलेगा। बारात में शहनाई बजेगी, ढोला – ताशे बजेंगे, आतिशबाजी होंगी तो सड़कों पर 101 दूल्हे के गाड़ियों के काफिले के साथ उनके परिजन और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोग बाराती में शामिल होंगे और इस क्षण का गवाह बनेंगे। बारात और शादी में कई गणमान्य अतिथियों के भी आने की संभावना है।

विवाह स्थल में सजेगा 101 शादी मंडप, गीत-संगीत का होगा शानदार मंचन

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के स्थल हजारीबाग स्टेडियम (कर्ज़न ग्राउंड) में एंट्री गेट के साथ पैसेज को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। ग्राउंड में अलग- अलग 101 विवाह मंडप बनाए जाएंगे। सभी मंडपों में विवाह वेदी का निर्माण होगा। वहां वर- कन्या के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां वर- माला और रीती- रिवाज से शादी के उपरांत कन्यादान किया जाएगा। विवाह स्थल पर एक मंच गीत-संगीत का सजेगा। जहां से कलाकारों का टीम उपस्थित लोगों का मनोरंजन करेंगे।

विवाह स्थल निरीक्षण के दौरान ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, बालदेव बाबू, अविनाश कुमार सोनू, राहुल सिन्हा उर्फ़ कन्नू, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *