सांसद ने शहीद कैप्टेन के परिवार से की मुलाक़ात, जताई संवेदना, परिजनों को बंधाया ढांढ़स

जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे हजारीबाग के लाल कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी

कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी ने दिया देश के लिए सर्वोच्च बलिदान, अब हमलोग करेंगे ऐसा प्रयास कि उन्हें मिले उचित सम्मान : मनीष जायसवाल


हजारीबाग। बीते दिनों जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हजारीबाग के लाल कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के हजारीबाग शहर के जुलू पार्क स्थित आवास हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शनिवार को पहुंचे और यहां शहीद के आत्मा की शांति के लिए चल रहे महिलाओं की सुखमणि साहेब के पाठ में शामिल हुए। साथ ही शहीद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके माता- पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें ढांढस बंधाया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी का नाम अमर रहेगा। राष्ट्रहित के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है उनका शहादत हमें आजीवन गौरवांवित करेगा और देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में घटी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जो भी लोग धर्म के नाम पर आतंकवाद का खेल खेलते हैं उन्हें ज़मीनी स्तर पर आकर देखना चाहिए जिस भी परिवारों के बच्चे चाहे इधर के हो या उधर के हो, जो बिछड़ जाते हैं हमेशा के लिए चले जाते हैं उनके परिवार का दुख असहनीय होता है। हजारीबाग के लाल कैप्टेन शहीद करमजीत सिंह बक्शी का शहीद होने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिनकी अगले महीने शादी होने वाली थी उनके आत्मा के लिए परिवारजन और रिश्तेदार आत्मा की शांति के लिए पाठ कर रहें हैं। हमलोग राज्य सरकार से मिलकर आग्रह करेंगे कि करमजीत सिंह बक्शी के नाम पर किसी सड़क का नामकरण हो या शहर के किसी चौक पर इनकी प्रतिमा स्थापित कराएं साथ ही शहीद की इकलौती बहन को राज्य सरकार उनके प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप राज्य सरकार नौकरी दे। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि इस बलिदान का कोई क्षतिपूर्ति नहीं हो सकता लेकिन जो हमलोग उनके सम्मान के लिए कर सकते हैं जरूर करेंगे।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ उनके लोकसभा प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, प्रितपाल कालरा, सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *