घने कोहरे की चादर में लिपटा हजारीबाग, ठंड से जनजीवन प्रभावित


हजारीबाग:
हजारीबाग में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया। सुबह होते ही सड़कों, रिहायशी इलाकों और हजारीबाग झील सहित आसपास के क्षेत्रों में धुंध की मोटी परत देखी गई। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ी।

कोहरे और बढ़ती ठंड का असर आम लोगों पर साफ नजर आया। स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड के बीच घर से निकलना पड़ा, वहीं दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और राहगीर भी गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए।



सुबह के समय हजारीबाग झील पर कोहरे का नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में लोग इस प्राकृतिक दृश्य को देखने झील पहुंचे और तस्वीरें लेते दिखे।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक हजारीबाग और आसपास के इलाकों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है। प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

कोहरे की इस मार के बीच हजारीबाग पूरी तरह से ठंड की गिरफ्त में नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *