
वीडियो गेम की लत इंसान को किस हद तक ले जा सकती है, इसका चौंकाने वाला उदाहरण चीन से सामने आया है। यहां एक युवक ऑनलाइन गेमिंग का इस कदर आदी हो गया कि उसने लगातार दो साल तक खुद को होटल के एक कमरे में बंद कर लिया। जब लंबे समय बाद कमरे का दरवाज़ा खुला, तो अंदर का नज़ारा देखकर होटल स्टाफ ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी सिहर उठे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला चीन के चांगचुन शहर का है। युवक ने होटल में लंबी अवधि के लिए कमरा बुक कराया था। होटल कर्मचारियों का कहना है कि वह शायद ही कभी बाहर निकलता था। खाना भी बाहर जाकर लेने के बजाय ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए मंगवाता था। समय के साथ उसका पूरा जीवन उसी कमरे और कंप्यूटर स्क्रीन तक सिमट गया।
दो साल बाद जब आखिरकार युवक कमरे से बाहर निकला और सफाई के लिए दरवाज़ा खोला गया, तो भीतर का दृश्य भयावह था। कमरे में करीब एक मीटर ऊंचा कूड़े का ढेर जमा हो चुका था। खाने के खाली रैपर, प्लास्टिक बोतलें, कैन और टेकअवे डिब्बे हर कोने में बिखरे पड़े थे। गंदगी के ढेर में उसकी गेमिंग कुर्सियां और डेस्क तक दब चुकी थीं।

बाथरूम की हालत भी किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं थी। फर्श पर सैकड़ों इस्तेमाल किए हुए टॉयलेट पेपर पड़े थे। टॉयलेट और वॉशबेसिन कचरे से ढके हुए थे और वहां खड़ा होना तक मुश्किल था। होटल स्टाफ के मुताबिक, इतनी खराब स्थिति उन्होंने अपने करियर में शायद ही कभी देखी हो।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे गेमिंग एडिक्शन का खतरनाक नतीजा बता रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो युवाओं और अभिभावकों दोनों के लिए चेतावनी है कि डिजिटल लत मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को किस तरह बर्बाद कर सकती है।
