बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल, NCP नेता को सिर में मारी गोली

बांग्लादेश इस समय गंभीर राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। देश की राजधानी ढाका सहित कई इलाकों में हाल के दिनों में हिंसा की घटनाएं तेज़ हो गई हैं। कट्टरपंथी नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। उनकी मौत के बाद भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इसी बीच बांग्लादेश से एक और हाई-प्रोफाइल हिंसक घटना सामने आई है। छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) से जुड़े एक प्रमुख नेता पर अज्ञात बंदूकधारियों ने जानलेवा हमला किया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सोमवार को गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि मोतालेब सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे। हादी अपने उग्र भाषणों और भारत-विरोधी बयानबाजी के लिए जाना जाता था। साल 2024 में बांग्लादेश में हुए छात्र विद्रोह के दौरान वह अचानक चर्चा के केंद्र में आ गया था और उसके समर्थकों ने कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन किए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता और कट्टरपंथी गतिविधियों की ओर इशारा कर रहे हैं। लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से आम नागरिकों में भय का माहौल है, जबकि सरकार और सुरक्षा बलों के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *