
नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जम्मू के रियासी जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटनारहित बनाने के उद्देश्य से चढ़ाई और उतराई—दोनों के लिए नए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये संशोधित नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

श्राइन बोर्ड के अनुसार, नए नियमों का मुख्य उद्देश्य भवन क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ को रोकना, भगदड़ या दुर्घटना की आशंका को कम करना, ट्रैक पर बेहतर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था को मजबूत करना है। खासतौर पर नए साल, नवरात्र और अन्य बड़े धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ जाती है, जिससे पहले कई बार जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन चुकी है।संशोधित नियमों के तहत अब श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (RFIDC) प्राप्त करने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही दर्शन पूरा करने के बाद श्रद्धालुओं को अधिकतम 24 घंटे के भीतर कटरा बेस कैंप लौटना होगा। पहले ऐसी कोई सख्त समय सीमा तय नहीं थी, जिसके कारण कई श्रद्धालु RFID कार्ड लेने के बाद देर से यात्रा शुरू करते थे या दर्शन के बाद भवन क्षेत्र में कई दिनों तक ठहर जाते थे। इससे ट्रैक और भवन क्षेत्र में अत्यधिक भीड़, लंबा जाम और सुरक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती थीं।

कटरा से माता वैष्णो देवी भवन की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है। श्रद्धालु यह यात्रा पैदल, घोड़े, पिट्ठू, बैटरी कार या हेलीकॉप्टर के माध्यम से कर सकते हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति को पैदल चढ़ाई करने में औसतन 6 से 8 घंटे और उतरने में भी लगभग इतना ही समय लगता है। सामान्य दिनों में पूरी यात्रा 24 से 36 घंटे के भीतर संपन्न हो जाती है, लेकिन नए साल जैसे भीड़भाड़ वाले समय में इसमें अतिरिक्त समय लग सकता है।

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले नए नियमों की पूरी जानकारी लें, निर्धारित समय-सीमा का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सहयोग करें। बोर्ड का मानना है कि इन नियमों से न केवल यात्रा अधिक सुरक्षित होगी, बल्कि हर श्रद्धालु को सुचारु और व्यवस्थित दर्शन का अवसर भी मिल सकेगा।
#VaishnoDevi
#MataVaishnoDevi
#NewYearDarshan
#ShrineBoard
#PilgrimageUpdate
#YatraGuidelines
#CrowdManagement
#SafePilgrimage
#KatraToBhawan
#JammuAndKashmir
