
बिहार की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी ही पार्टी से जुड़े जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

पूर्व मंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि उन्हें लगातार मानसिक दबाव और असुरक्षा का अनुभव हो रहा है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति और प्रशासन की होगी। उन्होंने गृह विभाग से आग्रह किया है कि इस मामले को हल्के में न लिया जाए।.इस घटनाक्रम के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इसे सत्ता और विपक्ष के बीच बढ़ते तनाव के साथ-साथ दलों के भीतर की खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।

फिलहाल गृह विभाग और पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप यादव को मिल रही धमकी की जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्णय जल्द लिया जा सकता है।
