उदयपुर में IT कंपनी मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप, तीन आरोपी हिरासत में


उदयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के उदयपुर शहर में एक निजी IT कंपनी की महिला मैनेजर ने अपनी ही कंपनी के सीईओ, एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का गंभीर आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब महिला ने पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने अपने साथ हुई आपराधिक कृत्य की शिकायत स्थानीय पुलिस को की।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 दिसंबर की रात की है जब IT कंपनी के सीईओ द्वारा आयोजित बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी में कम से कम तीनों आरोपी और पीड़िता शामिल थे। पार्टी शोभागपुरा इलाके के एक होटल में रात लगभग 9 बजे शुरू हुई और करीब देर रात 1.30 बजे तक चली। पार्टी में शराब का सेवन भी किया गया था।


पीड़िता का आरोप है कि पार्टी के बाद आरोपी उसे घर छोड़ने का बहाना बनाकर कार में ले गए। रास्ते में एक दुकान से कुछ सामान खरीदने के दौरान उसे दिए जाने के बाद वह बेहोश हो गई और जब अगले दिन सुबह उसने होश में आकर देखा तो उसके साथ कथित तौर पर यह अपराध हुआ था। उदयपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों सीईओ जयेश, महिला एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा और उनके पति गौरव को गिरफ्तार कर लिया है और महिला अपराध शाखा (Women’s Crime Branch) के हवाले से जांच जारी है। घटना के बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों की हिरासत में पूछताछ और डैशकैम/सीसीटीवी फुटेज सहित सबूतों की समीक्षा की जा रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान अधिकारी को सौंपा है, और आगे की कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ मेडिकल जांच तथा अन्य सबूतों का विश्लेषण जारी है। आरोप का आरोपियों द्वारा खंडन या स्वीकार नहीं हुआ है, और इसे साबित करने के लिए साक्ष्यों पर निर्भर करेगा कि आगे की न्यायिक प्रक्रिया किस दिशा में जाती है।
इस घटना ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में कार्यस्थल सुरक्षा, महिला अधिकारों और सीनियर स्तर पर शक्ति के दुरुपयोग पर व्यापक चर्चा को जन्म दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *