
सूरत।
कहते हैं “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”—इस कहावत को सच साबित करती एक हैरान कर देने वाली घटना गुजरात के सूरत से सामने आई है। यहां एक व्यक्ति नींद में 10वीं मंजिल से नीचे गिर गया, लेकिन दो मंजिल नीचे एक फ्लैट की ग्रिल में उसका पैर फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई।

यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे सूरत के जहांगीरपुरा इलाके स्थित टाइम्स गैलेक्सी बिल्डिंग में हुई। जानकारी के अनुसार, 57 वर्षीय नितिनभाई आदिया अपने घर में खिड़की के पास सो रहे थे। इसी दौरान करवट लेते समय उनका संतुलन बिगड़ा और वे नीचे गिर गए। गिरते समय आदिया आठवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की ग्रिल में अटक गए, जहां उनका पैर ग्रिल बॉक्स में बुरी तरह फंस गया। वायरल हो रहे वीडियो में नितिनभाई आदिया उलटे लटके हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उनका पैर दर्दनाक हालत में ग्रिल में फंसा हुआ दिखाई देता है। घटना को देखकर आसपास के लोग सहम गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहांगीरपुरा, पालनपुर और अडाजन फायर स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव कर्मियों ने ऊपर की मंज़िल से रस्सियों और सेफ्टी बेल्ट की मदद से आदिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि नितिनभाई को गंभीर चोट नहीं आई और समय रहते रेस्क्यू हो जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने एक बार फिर किस्मत और सतर्कता के महत्व को साबित कर दिया।
