बैंक बंद होने का उठाया फायदा, चोरों ने सुरंग खोदकर 300 करोड़ की बड़ी चोरी को दिया अंजाम


नई दिल्ली।
छुट्टियों के दौरान बंद पड़े एक बैंक में फिल्मी अंदाज की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने जमीन के नीचे सुरंग बनाकर बैंक के भीतर प्रवेश किया और करीब 300 करोड़ रुपये की रकम पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बैंक कई दिनों से छुट्टियों के कारण बंद था। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से बाहर से सुरंग खोदकर सीधे बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंच बनाई। वारदात इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना का खुलासा तब हुआ, जब छुट्टियों के बाद बैंक खुला और कर्मचारियों ने अंदर का हाल देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और आसपास की गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी चोरी किसी अंतरराज्यीय या संगठित गिरोह का काम हो सकती है। चोरों ने वारदात से पहले बैंक और आसपास के इलाके की रेकी की होगी। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *