बेंगलुरु ग्रामीण में अवैध रॉक ब्लास्टिंग से चार तेंदुओं की मौत, गर्भवती मादा भी शामिल; वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रॉक ब्लास्टिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें चार तेंदुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृत तेंदुओं में एक गर्भवती मादा तेंदुआ भी शामिल है। इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर राज्य में एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी तेंदुओं के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्टिंग बेहद शक्तिशाली थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह रॉक ब्लास्टिंग अवैध रूप से की जा रही थी, जिसकी जानकारी विभाग को पहले से नहीं थी।घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यशवंतपुर से भाजपा विधायक एस.टी. सोमशेखर ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार वन्यजीवों की मौत की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग न तो समय पर निगरानी कर पा रहा है और न ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।


विधायक ने यह भी कहा कि अवैध खनन और रॉक ब्लास्टिंग पर यदि समय रहते रोक लगाई जाती, तो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं टाली जा सकती थीं। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वन विभाग ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है और अवैध ब्लास्टिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *